सुपरपावर
सुपरपावर
1 min
179
पावर है वो जो चलाती है सृष्टि,
उस महाशक्ति में ही है समायी असीम शक्ति।
जिसके बिना हिलता नहीं कोई पत्ता,
उसके बिना एक कदम भी कोई चल नहीं सकता।
हर साँस उसी के आदेश से आती है,
इस सुपरपॉवर के बिना उम्मीद कहीं खो जाती है।
