जन्मदिन
जन्मदिन
1 min
179
दिन है खुशियों से भरा ,आज जन्मदिन आया है।
रूही ने अपने जन्मदिन पर एक नया वृक्ष लगाया है। ।
नये कपड़े पहनी रूही खुशी से फूली नहीं समायी है,
माँ ने ली बलाएँ है,पापा खिलौने लाए है।
पकवानों की खुशबु से महक रहा घर सारा है,
आज रूही ने अपने दोस्तों को भी बुलाया है।
शुभ टीका लगा रूही ने केक सबको खिलाया है।।
एक दिन ऐसा जिसे याद करते साल में एक दिवस,
लेते प्रभु का नाम और कहते शुभ जन्मदिवस ।
