STORYMIRROR

Anagha Dongaonkar

Romance Classics Others

3  

Anagha Dongaonkar

Romance Classics Others

डोर

डोर

1 min
157

कभी सुना है प्यार में कोई हार जीत होती है 
दिल जरूर किसी पर हार जाता है। 
अपने रवैया से हम किसी के दिल पर राज कर सकते या किसी के दिल से उतर भी जा सकते हैं। 
आपके लहजे से आप किसी को अपना बना सकते हैं या किसी के दिल को आप ठेस भी लगा सकते हैं।
प्यार एक तरफ हो या दो तरफ हो प्यार तो प्यार ही होता है ना 
आप किसी से प्यार करो, लेकिन वह भी आपसे प्यार करें यह कोई जोर जबरदस्ती का मामला तो नहीं है 
प्यार तो समर्पण होता है ना । इंसान की अच्छाई बुराई सब स्वीकार कर अगर आप प्यार कर सकते हो तो वह आपका सच्चा प्यार है।

Anaghajain 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance