माँ
माँ
माँ की महिमा अपार है
इसमें बसता संसार है
माँ का दिल जो दुःखाओगे
कंही सुकून ना पाओगे
माँ ममता की मूरत है
उसकी भोली सूरत है
जीवन को धारा देती है
सब दुख वो सहती है
माँ मेरी महान है
जीवन का देती ज्ञान है।
माँ की महिमा अपार है
इसमें बसता संसार है
माँ का दिल जो दुःखाओगे
कंही सुकून ना पाओगे
माँ ममता की मूरत है
उसकी भोली सूरत है
जीवन को धारा देती है
सब दुख वो सहती है
माँ मेरी महान है
जीवन का देती ज्ञान है।