STORYMIRROR

Tanmay Mehra

Classics

4  

Tanmay Mehra

Classics

मां के नवरात्रे

मां के नवरात्रे

1 min
614

प्यारा सजा दरबार मां तेरे भवन में आऊं

देखूं मूरत में तेरी चरणों में शीश झुकाऊं


लाल चुनरिया तूने हैं डाली गालों में तेरे चमके हैं

लाली सिर पर सजाया मुकट है तेरे भवन में आऊं


प्यारा सजा दरबार मां तेरे भवन में आऊं

देखूं मूरत में तेरी चरणों में शीश झुकाऊं आंखें तेरी लगती है

प्यारी सिंह कि तेरी है सवारी अष्ट भुजाऐं

भरी हैं तेरे भवन में आऊं


प्यारा सजा दरबार मां तेरे भवन में आऊं

देखूं मूरत में तेरी चरणों में शीश झुकाऊं

पांव में पायल तेरी बजी हैं माथे बिंदी मां के सजी है

कानों में कुंडल सुहाये तेरे भवन में आऊं


प्यारा सजा दरबार मां तेरे भवन में आऊं

देखूं मूरत में तेरी चरणों में शीश झुकाऊं

तू हैं माता जग की जननी बिगड़ी सब की

तुझ से बननी झोलियां भर दे सब की तेरे भवन में आऊं


प्यारा सजा दरबार मां तेरे भवन में आऊं

देखूं मूरत में तेरी चरणों में शीश झुकाऊं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics