STORYMIRROR

Radha Shrotriya

Tragedy Classics Inspirational

4  

Radha Shrotriya

Tragedy Classics Inspirational

रिश्तों_का_मौसम

रिश्तों_का_मौसम

1 min
295

हर मोड़ पर जिंदगी का रंग बदलता देखा

पल-पल रिश्तों का मौसम बदलता देखा

कल तक जो था अपना बहुत 

वक़्त बदला तो रिश्ता पलटता देखा


आसान नहीं हैं सफ़र जिंदगी का 

ज़ख्मों को भी हँसकर सहमता देखा

जिसके वास्ते सहे तंज जमाने के

दिल तोड़ मुस्कुराके निकलता देखा


ये अलग बात है न समझे वो आज हमें

मंजिल की जानिब हमने रास्तों को फिसलता देखा

आँखों से टूटकर गिर पड़े आँसू,

बेबसी में जब दिल को तडपता देखा !


किसी के रहमों-करम के हम नहीं का़एल!

अफ़सोस फ़रिशतों को खता कर हँसता देखा !

जलाकर चरागे-दिल हम दुआयें करने लगे

अँधेरों को जब उनकी तरफ़ "आशा"बढ़ता देखा !


हर मोड़ पर जिंदगी का रंग बदलता देखा

पल-पल रिश्तो का मौसम बदलता देखा !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy