STORYMIRROR

Radha Shrotriya

Inspirational Others

3  

Radha Shrotriya

Inspirational Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
132


मुश्किल होता है दोस्त को परिभाषित करना 

वह जो आपसे बिना कुछ चाहे निस्वार्थ

आपको चाहे और यह बात कभी आपको ना बताएं

बिना वजह दूसरों से आपके लिए लड़ जाए 

इनकंप्लीट होमवर्क होने पर चुपके से

अपनी कॉपी आपके बैग में रख जाए


एक झलक आपकी देखने की खातिर धूप में घंटों खुद को तपाए

और जो नजर मिल जाए मुस्कुरा के

चुपचाप सर झुका के वहां से चला जाए

और जो उसकी वजह से कभी आपके नाम पर आंच आए

आपकी जिंदगी से बिना कुछ कहे चुपचाप चला जाए 

पर कभी कोई आपका परिचित मिल जाए तो

आप की सच्चाई और काबिलियत के किस्से उसे बताएं

ऐसा कोई दोस्त आपको जीवन में मिल जाए तो

उससे ज्यादा कुछ और पाने की चाहत ही नहीं रहती

दोस्ती का रिश्ता सबसे ऊपर होता है!

दोस्ती के इस पावन दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational