STORYMIRROR

Neeraj pal

Inspirational

4  

Neeraj pal

Inspirational

बस हो गया भजन।

बस हो गया भजन।

1 min
194

अपने मुख से तुम मीठा बोलो, बस हो गया भजन

असत्य त्याग, सत्य अपना लो, बस हो गया भजन

अंधकार मिटा प्रकाश फैला दो, बस हो गया भजन

 स्वार्थ त्याग, निस्वार्थ को अपना लो, बस हो गया भजन

अहंकार त्याग छोटा बनकर देखो, बस हो गया भजन

सेवा ना लेकर, सेवा करके देखो, बस हो गया भजन


कण-का में उस प्रभु को देखो, बस हो गया भजन

जात -पात का बंधन तोड़ो, बस हो गया भजन

आदत अपनी संभाल लो, बस हो गया भजन

हिंसा त्याग, अहिंसा अपना लो, बस हो गया भजन

दीन -दुखियों की सेवा कर लो, बस हो गया भजन

परनिंदा त्याग सबसे प्रेम कर लो, बस हो गया भजन 

भूखे को तुम भोजन दे दो, बस हो गया भजन

निर्धन को कुछ दौलत दे दो, बस हो गया भजन

ऊपर लिखी आदतों को अपना लो, बस हो गया भजन


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational