STORYMIRROR

Kalpana Kaushik

Inspirational

4  

Kalpana Kaushik

Inspirational

जीवन अनमोल न खो देना

जीवन अनमोल न खो देना

1 min
260

भंवर में दुनियादारी के अपने सपने न डुबो देना

गैरों के सपने के लिए अपना जीवन न खो देना


तुम हो तो तुम्हारे अपने हैं,तुम हो तो सारे सपने हैं

तुम बिन,अपनों का क्या और सभी सपनों का क्या


दूजे की मर्ज़ी का तुम अपने जीवन में न रंग भरो

जो दे न खुशी अंतर से ऐसा न कोई काम करो


छोटी - छोटी बातों से बहुत बढ़कर है यह जीवन

इस दुनिया में अनमोल,है कुछ तो यह जीवन


नाज़ुक बहुत मुश्किल पलों में हौसला अपना न खो देना 

जो भी हो जीवन में,जीवन अनमोल न खो देना।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational