शिक्षक
शिक्षक
ज्ञान बदना नाम कमाना
ख्वाब हमारा प्यारा है।
परन्तु कभी सोचा है,
यह कैसे पूरा होने वाला है ?
आज बताऊं बात एक न्यारी,
शिक्षक की तो बात निराली।
हमे सीखते हैं ये शिक्षक हर पल,
सही राह हमे वो ही दिखते
जब -जब भटका मन।
शिक्षक है ज्ञान का प्रतिक,
वे देदे शिक्षा तो सब हो जाता ठीक।
सीखने के मौके शिक्षक हमे सिखाए,
और जानने का उत्साह बड़ाए
ज़िन्दगी के राहों पर शिक्षक हमे चलाए,
और ज्ञान का सागर बनकर हमे नहलाए।
ज़िन्दगी में सफलता पानी है तो,
इनका तुम सम्मान करो,
हाथ जोड़कर इन्हें प्रणाम करो।
