STORYMIRROR

Kinjal Yadav

Others

3  

Kinjal Yadav

Others

मेरी मां

मेरी मां

1 min
329

जैसे ही मैं घर में जाऊं,

मेरी आंखें मां को ढूंढे।

जैसे ही उसके पास में जाऊं ,

वो मेरा माथा चूमे।


यही कहूंगी, मेरी मां सबसे न्यारी है,

इस दुनियां में सबसे प्यारी है।


हाथ सहरकार मुझे सुलाए वो,

अपने हाथों से मुझे खाना खिलाए वो।

मै यदि रोई तो मुझे चुप कराए वो,

और जिसने मुझे रुलाया उसे रुलाए वो।


यही कहूंगी, मेरी मा सबसे न्यारी है,

इस दुनिया में सबसे प्यारी है।


मै हंस दूं तो हंस देती है,

मै रो दूं तो रो देती है,

मेरे सारे दुख हर लेती है।


यही कहूंगी , मेरी मां सबसे न्यारी है,

इस दुनियां में सबसे प्यारी है।


तुम्हारी ममता का नहीं है कोई तोल,

इतने मीठे लगते हैं तुम्हारे बोल,

तुम्हारा रिश्ता है सबसे अनमोल।


यही कहूंगी, मेरी मां सबसे न्यारी है,

इस दुनिया में सबसे प्यारी है।



Rate this content
Log in