बच्चे
बच्चे
मिलती है खुशी बच्चें बोलते है जब,
मिलती है खुशी बच्चें डोलते है जब।
छल कपट न जाने वो,
सब को सच्चा माने वो।
मां की आंख के तारे वो,
पिता के दिल से प्यारे वो।
उनकी लीला अपरमपार है,
हमारी समझ से बाहर है।
जब वह चाहें हस देते हैं,
जब वह चाहें रो देते हैं।
भोली सी है सूरत उनकी,
प्यारी सी है नियत उनकी।
माता - पिता पर है वो निर्भर,
उन्हें वो देते खुशियों हर पल।
उन्हें बहुत प्रेम है करना क्योंकि,
सबसे साफ दिल है उनका।
