STORYMIRROR

Navya Agrawal

Classics

4  

Navya Agrawal

Classics

कोरोना को हराना है

कोरोना को हराना है

1 min
335

हराना है कोराेना को तो

खुद में इतना बदलाव करो

छोड़ मांसाहारी भोजन

शुद्ध शाकाहार करो


नहीं मिलाओ हाथ किसी से

हाथ जोड़ नमस्कार करो

पास नहीं बैठो किसी के

दूरी से ही बात करो


घर से बाहर नहीं है जाना

खुद पर थोड़ा संयम रखो

महामारी बनने से रोकने खातिर

सरकार का सहयोग करो


रहो स्वयं ही सतर्क सावधान

नियमों का पालन करो

जान बचा रहे डॉक्टर्स का

तह दिल से धन्यवाद करो


हमें नहीं हो सकता कुछ भी के

अपने इस वहम को दूर करो

फेसबुक वॉट्सएप पर लोगो में

भ्रांतियां फैलाना बन्द करो


बनो जागरूक देश के वासी

अपने देश की रक्षा करो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics