STORYMIRROR

poonam maurya

Romance

4  

poonam maurya

Romance

वो मेरे शहर के आस पास रहता है

वो मेरे शहर के आस पास रहता है

1 min
191

सुना है वो मेरे शहर के आस पास रहता है

पहन सुर्ख मख़मल के लिबास रहता है

देखा जो उस दिन दीवाने खास में उसे

आंखो में लिए समन्दर बेहिसाब रहता है


डूबने को उन निगाहों में बेचैन इस कदर

हर वक्त उस महबूब का इंतज़ार रहता है

हर सांस पढ़ रहीं अब कलामे इश्क़ उसका

हर धड़कन पे उस का इख्तियार रहता है


हर रोज उसके चाहत में ढलता हूं मैं कुछ यूँ

सुबह रौशन का ना अब तो इंतज़ार रहता है

उम्मीद उसको पाने की बढ़ती मेरी हर रोज

इस चाहत में दिल हर वक्त बेकरार रहता है!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance