STORYMIRROR

poonam maurya

Abstract

3  

poonam maurya

Abstract

मेरा वजूद

मेरा वजूद

1 min
160

मेरी तकदीर का फैसला तुम लिख पाओ 

तुम्हारी कलम में इतनी ताकत नहीं 

है यकीन हुनर पे अपने कुछ ऐसे 

मुझे तुम्हारी मिल्कियत की जरूरत नहीं


ये कायनात खुद करेगी फैसला तेरा मेरा

मुझे तुझसे यूं लड़ने की जरूरत नहीं 

ये खाक्सार अपनी जगह जानती है अच्छे से 

तुम्हे जगह मेरी दिखाने की जरूरत नहीं


ये तुम्हारी गीदड़ भभकियां गरजते बादल सी

जिनकी बरसने की कोई उम्मीद ही नहीं 

मेरी ज़िन्दगी मेरे अपने उसूलों की है देखो

मैं इंसा हूं मेहनतकश कोई तुम्हारी जागीर तो नहीं


ये इल्जाम तुम्हारे सिरे से ख़ारिज करती हूं

के गलतियां अपनी तुमसे जानने की जरूरत नहीं

तुम इतना ना इतराओ अपने आप पे ज्यादा 

आदमी तुम मामूली हो कहीं के तुर्रम खान तो नहीं 


मेरा गुनाह बस इतना की मैं एक औरत हूं

पिंजरे में कैद क्यूं करते हो मैं जानवर नहीं

उसके दरबार में ये तहरीरें पेश होंगी जब 

वहां मर्द और औरत की अलग कतार तो नहीं!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract