STORYMIRROR

poonam maurya

Others

4  

poonam maurya

Others

उधारी की ज़मीन

उधारी की ज़मीन

1 min
249

उधारी की ज़मीन पे ये जो मैंने घर बनाया है

करी है बहुत मेहनत के मंदिर सा सजाया है

उधारी की ज़मीन पे ये जो मैंने घर बनाया है


के चलते है बहुत रास्ते नया रास्ता बनाया है

हर रास्ते को यूं मैंने सपनों से सजाया है

उधारी की जमीन पे ये जो मैंने घर बनाया है


हर दीवार पे जिसकी एक अरमान टांगा है

बड़ी मेहनत से यूं मैंने हर अरमान पाला है

उधारी की ज़मीन पे ये जो मैंने घर बनाया है


कभी टूटा कभी बिखरा कभी बेरंग हो बैठा

मेरी मुस्कान का जिसमें हर एक रंग सजाया है

उधारी की ज़मीन पे ये को मैंने घर बनाया है


हकीकत है नहीं मालूम जो कीमत बोल जाते हो

अपने हुनर से इसे मैंने अनमोल बनाया है

उधारी की ज़मीन पे ये जो मैंने घर बनाया है


Rate this content
Log in