वो बेवफ़ा है!
वो बेवफ़ा है!
मुझे मालूम था कि
वो बेवफ़ा है,
फिर भी दिल
लगाया
उसके दिल-ऐ-दर्द
को देखकर,
एक बार फिर
आँसू बहाया
वो जानती थी की
मैं उसके बिना
मर जाऊँगा,
फिर भी मेरा
दिल दुखाया
मैं आज भी ख़ुश हूँ
तनहा,
मैं ये सोचकर
मुस्कराया
मुझे मालूम था की
वो बेवफ़ा है,
फिर भी दिल
लगाया!

