वंदना
वंदना
करते हैं वन्दना हम माँ तुम सुनो पुकार
आए शरण हम आपकी मेरा करो उद्धार
जीवन समर्पित आपके चरणों में कर दिया
पूरी कर मेरी विनती करिए मुझपर उपकार
अद्भुत रूप तेरा माँ भावों की तू ही मल्लिका
माँ नमन तुझे करते हैं हम तो बारम्बार
सुर साज मनोहर दो आवाज हृदय स्पर्शी
कर दो कृपा माँ शारदा दो मम् काव्य निखार।

