STORYMIRROR

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Inspirational Others

3  

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Inspirational Others

मैं हिन्दी हूं

मैं हिन्दी हूं

1 min
206


मैं हिन्दी हूं दोस्तों भावनाओं से सदा भरी हुई सी मैं रहती हूँ 

परखो समझो जानो पहिचानो मुझको मैं सबसे ये कहती हूँ

मेरी गरिमा को समझो सुनो कभी मेरी महिमा को दिल से तुम -

सहज सरस सुखद शुद्ध और हूँ परिमार्जित मैं गंगा सा बहती हूँ।


अखिल भारत के लिये राष्ट्रभाषा है हिन्दी 

भारतीयों की ख़ातिर मातृभाषा है हिन्दी

हिन्दी में जितने है भाव सभी सम्मान भरें हैं - 

सुनने और समझने में हाँ सभ्य भाषा है हिन्दी। 

 

माँ हिन्दी का गौरव गरिमा और बढ़ाया जाए 

विश्व स्तर पर हिंदी महिमा को पहुंचाया जाए

हिन्दी से पहचान हमारी जान हमारी हिन्दी 

हिन्दी के अभिमान को नभ में फहराया जाए। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational