आग़ाज़ ए जश्न
आग़ाज़ ए जश्न
वक्त आया है आगाज़ ए जश्न का।
नई आशाओं, नई खुशियों, नए स्वप्न का।
जाते हुए साल को प्यार से अलविदा कहना।
माना इस साल सब दुखी रहे, न गिला रखना।
अब नए साल में उम्मीद करें कि सब अच्छा हो।
दुनिया में सब सुखी रहें, चाहे बड़ा हो या बच्चा हो।
