विश्व संकट
विश्व संकट
चारों तरफ विश्व संकट है छाया
देखो कोरोना भारत में है आया ।
जाने कितने डर का भाव जगाए हुए,
सभी मुल्कों का सीमा पार किए हुए
लाशों का ढेर लगाये हुए ,
अपना खौफ फैलाये हुए
विश्व स्तर को है डगमगाया
देखो करोना भारत में है आया।
चीन , इटली , जर्मनी, अमेरिका में है कब्जा बनाया
विश्व के कई जगहों पर अपना वर्चस्व है जमाया
ना जाने असंख्य लोगों के आंखो में आंसू है लाया
देखो आज कोरोना ह भारत में है आया।
ना हाथ से हाथ थाम सकेंगे
ना गले से गले मिल सकेंगे
ना घर से बाहर जा सकेंगे
ऎसा आपातकालीन स्थिति है आया ,
देखो आज करोना भारत में है आया ।।