हमारी भाषा हिंदी
हमारी भाषा हिंदी


हम हिन्दुस्तानी की बोल चाल की भाषा है हिंदी,
हमारी संस्कृति और अस्तित्व की पहचान है हिंदी
वीणा से निकली सातों स्वर की झंकार है हिंदी
मां भारती की पवित्र मस्तक की श्रृंगार है हिंदी
प्रेमचंद ,रसखान आदि लेखकों कि व्याख्यान है हिंदी
साहित्य समाज का असीम भंडार है हिंदी
संस्कृति से निकली विरासत में मिली रूप है हिंदी
तत्सम, तद्भव, देशज विदेशज सभी का समावेश है हिंदी
हमारी चेतना और वाणी से निकली वरदान है हिंदी
हमारी यशस्वी गुणगान का आधार है हिंदी
संप्रेषण का आधार तथा रस ,छंद,अलंकार है हिंदी
संगीत के सातों स्वरों से निकली एक लय है हिंदी
भारत की अनेकता में एकता की पहचान है हिंदी
मेरे कलम से निकली चिंगारी तथा हृदय का भाव है हिंदी।