बहन की राखी
बहन की राखी
1 min
344
कितना पावन है ये सावन
कितना प्यारा है ये संसार
राखी का है ये त्योहार
भाई बहन का है प्यार
कितना चमके ये बिजुरिया
रिमझिम बरसे ये बदरिया
बारिश की रिमझिम सी फुहार
चमके राखी का त्योहार
कितना पवित्र है ये रिश्ता
कितना पावन है ये त्योहार
बहन करती है इंतजार
आया सावन का त्योहार
बहन करती है पुकार
सरहद पर करना तुम प्रहार
रखना राखी की ये लाज
क्रांति लाना इस बार।।
