मिली आज़ादी धारा तीन सौ सत्तर
मिली आज़ादी धारा तीन सौ सत्तर
आज बदल गया है भारत मेरा और एक कदम।
इसकी मिट्टी में भी होगी खुशबू एक ही हरदम।
अब चलेंगे सब फिर से मिल कर साथ ही एक कदम।
अब नहीं चलेगा तीन सौ सत्तर ये धारा हुआ ख़तम।
आज खुश हाल है भारत मेरा, संसद में हुआ हड़कंप।
देख आज़ादी कश्मीर की पड़ोसी मुल्क में आया भूकंप।
इस देश की मिट्टी इस देश में मिली, मिले फिर से कदम।
एक देश एक शासन, पुराना वाला धारा हुआ ख़तम।
आज भारत में ख़ुशियाँ आई है, अलगावादियों में मातम छाई है।
देश द्रोही पत्थर बाजियों पर शाह ने जम के लगाम लगाई है।
कश्मीर है सिर मुकुट आज भारत ने पूर्ण रूप से यह ताज पाई है।
करे समर्थन आज विरोधी दल, भारत में एक नई लहर आई है।
नई आज़ादी कश्मीर की मोदी - शाह ने ये बिल पास कराई है।