STORYMIRROR

Shireen Parween

Fantasy

3  

Shireen Parween

Fantasy

वह सतरंगी पल

वह सतरंगी पल

1 min
335


शाम की उस काले आसमान में

तारों की असंख्य टीम टीमाती रौशनी में 

चाँद की चमचमाती सफेद चाँदनी में  

वह सर्दीला मौसम और ठंडी ठंडी हवा 

मानो तन को सिहरन करती है, 

पूर्णिमा का चाँद मानो लाया

मेरे लिए खुशहाली का संदेश 

खास बन गया था वह लम्हा ,


पीछे मुड़ के जब भी देखती हूँ 

फिर से अपनी इतिहास दोहराती हूँ, 

उस रौशनी के नीचे घंटों तुम्हें महसूस करना 

भले ही हम कभी मिले नहीं पर लगता है कि 

सालों से हमारी पहचान है, 


इसीलिए शायद तुम कहते हो हमेशा 

कोई तो ई-मेल कनेक्शन है, जो बिना देखे बिना मिले 

हम एक दूसरे को समझ पाते हैं, 

आज भी मैं उस बादलों पर चमचमाते चाँद को 

देखती हूँ, तुम्हारा तसव्वुर करती हूँ 

करती हूँ रब से दुआ इत्तेफाक से जो मिलन हो 

ऐसी ही शाम हो, ऐसी ही सुनहरे पल हो ...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy