STORYMIRROR

Shireen Parween

Inspirational

4  

Shireen Parween

Inspirational

भारत के वीर

भारत के वीर

2 mins
10

आसान नहीं होता शहादत पाना पूरी श्रद्धा होती है इसमें 

होना पड़ता है दूर परिवार से छोड़ना पड़ता है सारे रिश्ते नाते


निभाना पड़ता है अटूट रिश्ता देशभक्ति का इसमें

भरपूर साहस और सच्ची लगन होती है जरूरी इसमें

बदन पर खाकी वर्दी, सर पर ऊंची टोपी,

कंधे में हजारों सितारे और हाथ में वीरता चक्र, उफ ये कोई हीरो से कम नहीं

मानो जन्नत बस इसमें ही हो, ऐसा लगता है,

कहते हैं इसीलिए.....ना इंतजार करो ऐ अजा_ दारो , शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते

ऐसे ही कई मांओं के बेटे शहीद हुए हैं

न्योछावर करना अपने लाडले को, बात पूरे साहस की है

फिर भी हजारों ऐसे माँएं जो करती हैं न्योछावर अपने जिगर के टुकड़े को, 

करते हैं हम नमन उस जिंदा दिल मां को

सलूट है उस जवान की संगिनी को,

अपने सुहाग को करती है खुद से दूर ताकि

उसको मान रखना पड़ता है अपने पति धर्म का

राह ताकते रहते हैं बच्चे अपने पिता का ,

हाथ में राखी लिए बहने देखा करती हैं राह की ओर, 

करता है जवान रक्षा देश का इन सारे गम को छुपाए 

यही नारा है आज के नौजवान पर, करो खुद को समर्पित अपने देश पर ,

कभी न लगे डर इस पर, खड़े रहो चट्टानों पर

देश ने दिए हमें लाखों इनाम, अब लौटाना इसे मिलकर सब इंसान, 

इस तिरंगे की लाज रखनी है हमें, कैसे डगमगाने देंगे इसे उस जाहिलों के सामने 

गर्व है मुझ को धरती मां ने चुना मुझको, जीवन न्योछावर कर दूंगा अब यही आस है मुझको

नाम कई सारे दिए हैं मां ने, पर मज़ा उस वीर शहीद सुनने में है, 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational