STORYMIRROR

Shailendra Kumar Shukla, FRSC

Action Inspirational

3  

Shailendra Kumar Shukla, FRSC

Action Inspirational

वचन दिया है उनको

वचन दिया है उनको

1 min
461


वचन दिया है उनको अपना 

अंतिम दम तक निभाऊंगा 

आखिर वो अपने ही तो है 

सिर भी अपना नवाऊँगा !


अक्षरशः बाते भी उनकी 

अंदर तक दहलाती हैं ,

वो तो एक पुण्यात्मा हैं 

उनसे भाग ना पाऊंगा !


सतत परेशान आत्मा होगी 

अगर अभी ना जागूँगा ,

गरुड़ पुराण की सौ देकर 

अब तो वचन निभाऊंगा!


जहां कदम उनके पड़ते हैं 

धरा तो धन्य हो जाती है 

वो तो एक महात्मा ही हैं 

चरण रज उनकी उठाऊँगा !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action