वार्षिक परीक्षा
वार्षिक परीक्षा
ऑनलाइन / ऑफलाइन
एग्जाम से ना डरना तुम
बहुत अच्छा पेपर होगा
यह विश्वास करना तुम।
जब दिल से मेहनत होती है
नंबर अच्छे आ ही जाते हैं
ऑनलाइन/ऑफलाइन सोच
फिर क्यों हम घबराते हैं !
सब सही लिख पाओगे
खुद पर करो विश्वास
ऑल द बेस्ट है सबको
अच्छे नम्बरों की मुझे आस।
