वादा करते है हम
वादा करते है हम


तेरे मेरे रास्ते अलग होकर
भी जुदा ना हो सके हम..
क्या वक्त में लिखा है कौन जानता है,
फिर भी देखेंगें रास्ता तेरा कयामत तक हम...
क्या दोष दें तुम्हे और अपनी किस्मत को
तुम्हें संभाल के ना रख सके हम...
खुली मुट्ठी से वक्त फिसलता है रेत की तरह,
ये वक्त का नहीं सब किस्मत का खेल है,
बस रोती आंखों से आह भरकर याद
करते है तुम्हें हम...
सिसकियों को दबाके तेरा नाम लेते हैं,
काश ये सांस ही रूक जाये अब
जीने की हिम्मत अब बची नहीं
तेरी खुशी और अपनी मौत की दुआ
मांगते हैं हम...
पर जाते- जाते याद रखना मेरी सनम,
मेरी तरह चाहने वाला नहीं मिलेगा तुम्हें
ये कसम और वादा करते है हम...