STORYMIRROR

Karuna Awasthi

Drama

4  

Karuna Awasthi

Drama

उसे मेरे प्यार की कद्र होगी

उसे मेरे प्यार की कद्र होगी

1 min
454

बेइंतहा सच्चाई से उसने मुझे ठुकरा दिया,

हम आज भी वहीं खड़े थे कि कभी तो सुबह होगी।


इक दिन तो उसे मेरे प्यार की कद्र होगी

लोग बेशक इसे पागलपन समझे मेरा।


मगर मे जानती हूँ उसे कभी तो खबर होगी

इक तो उसे मेरे प्यार की कदर होगी।


मैंने सोच लिया मकसद बस उसे पाना है,

कभी तो उनकी नफरत बेअशर होगी।


इक दिन तो उसे मेरे प्यार की कद्र होगी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama