STORYMIRROR

VIVEK ROUSHAN

Romance Tragedy

2  

VIVEK ROUSHAN

Romance Tragedy

उनकी निगाहों से हम उतर भी गए

उनकी निगाहों से हम उतर भी गए

1 min
7.3K


उनकी निगाहों से हम उतर भी गए,

मोहब्बत भी न मिली

और हम खुद को खो भी गए।

कभी मेरे हाथों को

थाम कर चलने वाले,

किसी गैर के हाथों को

थाम कर चले भी गए।

बिठाया था जिनको

हमने सिर-आँखों पर,

वो इतना गिरे कि

मेरी आँखों से गिरते चले गए।

जिनको जाना था वो तो

हम पर मुस्कुरा कर चले गए,

अश्क़ उनके हिस्से के

मेरी आँखों से निकलते गए।


वो अपनी बेवफाई को

खुदा की मर्ज़ी बताते गए,

हम इसे अपनी तक़दीर का

हिस्सा समझते गए।

जिनको फूल समझ कर

हम अपने दिल से लगाते गए,

वो काँटा बन कर

पल-पल हमें ही चुभते गए।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance