STORYMIRROR

GOVIND RAKESH

Drama Romance

2  

GOVIND RAKESH

Drama Romance

उनकी अदा है

उनकी अदा है

1 min
14.1K


भींगी रेत पे नंगे पाँव चलना उनकी अदा है,

इक तितली की ख़ातिर मचलना उनकी अदा है !


लड़ने को तो तूफानों से वो लड़ सकती हैं मगर,

चूहे कॉक्रोचों से डरना उनकी अदा है !


हर इक बात पे हम से रूठे वो झल्लाये भी मगर,

यकायक ही सीने से फिर लिपटना उनकी अदा है !


दिल तो दुखता होगा ही पर सामने रोती हैं कहाँ,

भींचके सीने से तकिया सिसकना उनकी अदा है !


न पूछती हैं कभी वो न बताता हूँ मैं उनको,

दर्द मेरा चुपचाप समझ लेना उनकी अदा है !


हालात से जब होता हूँ परेशां तो झल्लाता हूँ मैं,

मुश्किल वक़्त आ जाए तो चहकना उनकी अदा है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama