उम्र पचपन की
उम्र पचपन की
कल मैंने एक खबर पढ़ी
विदेश में एक 80 वर्षीय वृद्ध ने
25 वर्षीय महिला से शादी करी
मैंने जल्दी से अपनी उम्र गिनी
मेरे मियां 60 के हुए
तो मेरी उम्र पचपन की हुई
मैंने फटाफट अपने बाल रंगे
नए फैशन के कपड़े पहने
फिर छोटे बेटे से पूछा-
मुझ पर ये ड्रेस जँचेगी या नहीं जँचेगी
मुझे जीन्स टाप में देख कर
वो मुहँ छिपा कर हँसा
फिर जोर से खिलखिलाया
बोला माँ, जँचेगी पर कम जँचेगी
मैं सोच में पड़ गयी खड़ी खड़ी
देश और विदेश में फर्क बहुत है
हाय अभी मेरी उम्र ही क्या है
छोटे को हँसता देख कर
बड़े बेटे से कुछ भी पूछने की
मेरी हिम्मत न पड़ी।।
