STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Tragedy

3  

Chandramohan Kisku

Tragedy

उधार की जिंदगी

उधार की जिंदगी

1 min
379


औरतें

उधार की जिंदगी जी रहीं है 

भाड़े की देह उन्हें 

धारण करनी पड़ रही है 

आज़ादी के साथ 

नहीं जी पा रही है 

जन्म से लेकर मृत्यु तक उनके 

तीन मालिक बदलते है


धरती में आने से लेकर 

यौवन होने तक 

पिता ही उनके मालिक 

उसी की खोजी नजर 

हर समय रहती है उस पर 

युवा होने पर, शादी के बाद 

अपने पति ही मालिक होते है 

उसका ही शासन चलता है 

तब उस पर 


हर दिन मंदार पर थाप पड़ती है 

नगाड़े पर चोट पड़ता है 

उनके फूल जैसे नरम देह पर 

इसके अलावा बलात्कार की 

असहनीय दर्द तो है ही 

घर पर भी और बाहर भी

रहने पड़ते है उन्हें 

कृत दासी के रूप में ,

पालतू भालू के जैसा 

नाक में रस्सी लेकर ,


तीसरे मालिक होते है 

आपने ही देह का अंश ही 

जो बड़े होते है और युवा होते है 

छाती के दूध से 

औरतों की अंतिम जीवन 

निर्भर करता है उसकी ही

मर्जी पर


औरतें आज़ादी के साथ 

रह नहीं पाती है 

जन्म से लेकर मृत्यु तक 

उधार का जीवन जीतीं है वह

दूसरों के लिए जीती है 

अपनी आशा,आनंद और दर्द को 

छाती पर भारी पत्थर से दबाकर


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy