STORYMIRROR

Anita Sharma

Drama Fantasy

4  

Anita Sharma

Drama Fantasy

उड़नतश्तरी

उड़नतश्तरी

1 min
233


एक वाकया बड़ा अजब हुआ

जिसकी मैं हूँ प्रत्यक्षदर्शी


नाम अब तक सुना था कि

होती है भाई उड़न तश्तरी


हुआ यूँ कि मैं घुमड़ते बादलों में थी गुम

ढूंढ़ने टिमटिमाते सितारों का झुंड


टकटकी लगाए आसमां को घूरती अपलक

थी आतुर बहुत तारों की पाने को झलक


अनायास ही एक कम्पन सा हुआ

मुझको ऐसा लगा जैसे बादल फटा


डर के मारे उठी पूरे तन में सुरसुरी

जैसे ही प्रकट हुई वहाँ उड़न तश्तरी


गोल घूमती एक धुरी पर डगमगाने लगी

जो नज़र आ रहा था उसको खाने लगी


मैं सहमी देखती छुपी बरगद की ओट में

कुछ लगती थी कि उसकी नियत खोट में


मैंने आवाज़ माँ को लगायी बहुत तेज़

कि अचानक मुझपर पड़ने लगी कुछ रेज़


मैं पेड़ को पकड़ खुद को बचाने लगी

इतने में आवाज़ माँ की मुझे आने लगी


आज कब तक सोती रहोगी बिटिया

आँख खुलते ही ईश का किया शुक्रिया


हे प्रभु तेरा शुक्र है कि ये बस स्वप्न था

वरना आज बचने का बेकार जतन था



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama