STORYMIRROR

Dr.Shree Prakash Yadav

Drama

3  

Dr.Shree Prakash Yadav

Drama

आंतरिक क्वारंटीन

आंतरिक क्वारंटीन

1 min
316

हम शोर नहीं मचाते

सच लिखते हैं

जाने कल रहे या ना रहे

इसलिए आज लिखते हैं

हम जिंदगी चाहते हैं


कोरोना त्रासदी

ने आंतरिक कोहराम

मचा रखा है।


पारिवारिक टूटन एवं

घुटन को रोकना होगा।

क्योंकि

विसंगतियों के बावजूद

अदम्य जिजीविषा के

अभिलाषी हैं।


मानसिक चिंताओं,

कुंठाओं ने

रास्ते अवरुद्ध कर रखा है।

कोई तो

आंतरिक क्वारंटीन

इजाद करो यारों

वरना भयंकर त्रासदी को

झेलना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama