STORYMIRROR

Brajendranath Mishra

Romance

3  

Brajendranath Mishra

Romance

तू है मेरा दिलवर

तू है मेरा दिलवर

1 min
284

महावर लगे हाथों को

तेरे हाथों में सौंपती हूँ।

जीवन मेरा है तेरा,

समर्पण मैं करती हूँ।


मेरी सांसों में तेरी ही

अब यादें बसा करेंगीं।

तू ही है मेरा रहबर

तेरे संग चला करूंगी।


जीवन में आएंगे, कभी

पतझड़ कभी बसंत।

मुझे उसकी नहीं परवाह

अब तू है मेरा कंत।


अगर कभी भी कुछ भी

गलती हो जाएगी।

इशारों में बता तू देना,

मैं खुद संभल जाऊंगी।


मन उचाट हो जाये,

कभी मैं रूठ जाऊँ।

मुझको मना लेना तू,

तेरे पास आ मैं जाऊँ।


मन में बसा लिया है,

दिल में समा लिया है।

अपने नाव की पतवार

तेरे हाथों में दे दिया है।


तुझपे है भरोसा

भगवान से भी ज्यादा।

अंतर में उतर गया तू

भगवान से भी ज्यादा।


मुझे साथ लेके चलना

मेरे प्यार मेरे दिलवर।

हम आगे बढ़ चलेंगें

जब तू है मेरा रहबर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance