तुम्हारा साथ
तुम्हारा साथ
तुम हो गये हमारे सनम,
हमें और कुछ ना चाहिए !
तेरे प्यार के सहारे जो मिले,
मुझे और कुछ ना चाहिए !
तेरा नाम लेके उठते हैं,
तेरा नाम लेके सोते हैं !
तेरे ओठों के प्यालों से,
रसपान हम तो करते हैं !
तुम जो साथ मेरे रहती हो,
हमें औऱ कुछ ना चाहिए !
प्यार का सहारा जो मिले,
मुझे और कुछ ना चाहिए !
तेरी साँस मेरा जीवन है,
तेरा साथ मेरी धड़कन है !
तुझे छोड़ कैसे जाऊँगा,
यह तो जन्मों का बंधन है !
तुम पास मेरे जब रहती हो,
हमें और कुछ ना चाहिए !
तेरे प्यार के सहारे जो मिले,
मुझे और कुछ ना चाहिए !
तुम हो गये हमारे सनम,
हमें और कुछ ना चाहिए !
तुम हो गये हमारे सनम,
हमें और कुछ ना चाहिए !

