तुम्हारा मेरे साथ होना
तुम्हारा मेरे साथ होना


सुनो
तुम्हारा मेरे साथ होना
मेरे लिए सच मायने में
होता है जीवन को जीना !
तुम्हारा मेरे साथ होना
मेरे लिए जैसे रेगिस्तान
में खाक छानते हुए
को एक पानी से भरा
घड़ा पीने को दे देना !
तुम्हारा मेरे साथ होना
मेरे लिए जैसे माइनस
बीस डिग्री में अचानक
से अलाव की तपिश
मिल जाना !
तुम्हारा मेरे साथ होना
मेरे लिए जैसे बरसों की
पूजा के बाद ईश्वर का
मेरे सामने प्रकट होना !
और उनका मुझे पूछना
मांगो वत्स और मेरा
उनसे सातों जन्मों का
तुम्हारा साथ मांग लेना !