STORYMIRROR

Aishwarya Tiwari

Romance

4  

Aishwarya Tiwari

Romance

दो घर की जुड़ी हुई एक दीवार

दो घर की जुड़ी हुई एक दीवार

2 mins
571

दो घर की जुड़ी हुई एक दीवार

जिसकी रीढ़ की हड्डियां

मिली हुई है एक दूसरे से


सांसो की सरसराहट और दिल की गुफ्तगू

रूह से सारी बाते फुसफुसा रही है आहिस्ता से 

और अदला बदली होती जा रही है

दो घर की भावनाओं में 


क्रोध प्रेम स्नेह स्पर्श रंगत एक दूसरे क हँसी

रोने की ज़ोर ज़ोर वाली सिसकियाँ 

इन दोनों दीवारों के प्रेम को ख़त्म करने के लिए

कीले ठोक कर इन्हे चोटिल करने के नाकाम

किस्से भी हैं लोगो के 


और तो और करीबियों द्वारा मज़हबी कैलेंडर की

मोहरें भी लगाई गयी है इनके सीने पर 

केसरी और हरे लिबासों वाली ये दिवानी दीवारें

एक दूसरे की पीठ से कुछ इस तरह पीठ मिला कर बैठी है 


मानो इश्क़ वाली शाम मे दो आशिक

नदी के किनारे बैठे हो और

सांझा कर रहे हो अपने इश्क़ के अफ़सानों को 


दोनों की नज़रे नहीं मिली है लेकिन

उल्टी धड़कनें ज़रूर रूबरू हो रही है 

सिर से सिर टकरा रहा है और सोच दिमाग की

दहलीज़ लांघ कर एक दूसरे के

आर पार भेज रही है संकेत 


एक ऐसा ख़त नुमा संकेत

जिसकी शुरुआत प्रिये मोहब्बत से होती है 

जिसका हर अक्षर लम्बी गहरी साँसों को

रोक कर आहिस्तागी से उकेरा गया है 


और इसे पढ़ते वक़्त माहौल में उठने वाली महक

एक हवन और लोभ की मिली जुली गंध से सुसज्जित है 

वो दो इश्क़ मे डूबी हुई दीवारें

जिन पर प्रेमियों ने गोदा है अपना नाम

 

वो एक दूसरे को पीठ ज़रूर किए बैठी है

लेकिन एक दूजे से बेइन्तहा इश्क़ भी किए बैठी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance