STORYMIRROR

Aishwarya Tiwari

Drama

4  

Aishwarya Tiwari

Drama

प्रेम कहानी

प्रेम कहानी

1 min
617

कोरे कागज ने

कलम से कहा,


आज मुझे अपनी प्रेम की

स्याही में भिगो दे,

बरसों से सूखा पड़ा है

ये दिल तेरी याद में,


भर दे मुझमें मेरे प्रश्नों के वो

सारे उत्तर जिनकी राहें में

आज भी देखा करता हूँ,


अच्छा लगता है

मुझे तेरा वो रुठना

और कुछ सोच कर

मुझसे फिर लिपट जाना,


तेरी वो नुकीली चाल

और स्याही सा टपकता प्रेम

सचमुच बहुत कातिलाना है।


तेरा और मेरा रिश्ता ही

कुछ ऐसा है कि मैं

तुम्हारे और तुम मेरे

बिना आधुरी हो,


मेरे खालीपन को

खूबसूरत अल्फाज़ों से

भरने के लिए शुक्रिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama