STORYMIRROR

Aishwarya Tiwari

Others

4  

Aishwarya Tiwari

Others

मनुष्य का युग

मनुष्य का युग

1 min
429

राम ने अपना युग जिया कृष्ण ने अपना

पर अब आ गया है मनुष्य का युग

जहाँ मनुष्य ही पूजा जाएगा

इस युग में आलसियों की ज़रूरत है साहब

मेहनत करने वाला किसी भी काम ना आएगा


मानव मानव ना रह कर दानव बन जाएगा

शर्म भी कुछ होती है ये भी भूल जाएगा

रंग बदलेगा ऐसे के गिरगिट भी डर जाएगा

व्यवहार रखेगा तब तक जब तक

उसका काम ना निकल जाएगा


फिर आ जाएगा अपने असली

रूप में और तुम्हें डराएगा

ये युग है ऐसा के इंसान चाँद तक

पहुँच जाएगा पर द्वेष से भरे मन को

चाँद सा सफेद ना कर पाएगा


नहीं बनेगा कोई श्रवण कुमार हर आदमी

माता पिता को वृद्धि अश्रम छोड़ आएगा

जो करेगा चापलूसी वो आगे बढ़ जाएगा

और कोशिश करने वाला बैठ रह जाएगा

जी पाएगा वही जो बेमानी की खाएगा

सच्चाई करने वाला तो भूखा मर जाएगा

क्योंकि ये युग है मनुष्य का यहाँ मनुष्य ही पूजा जाएगा


Rate this content
Log in