तुम मिलने के बाद
तुम मिलने के बाद
कुछ मिले या न मिले पर एक सादगी मिला है
तुम्हारी बांहों का घेरा में हमें जिंदगी मिला है।
एहसास अनोखा मिला है तुम मिलने के बाद
बुझता ख्वाहिश जला है तुम मिलने के बाद
हर सवाल सुलझने लगा है तुम मिलने के बाद
जीवन संभलने लगा है तुम मिलने के बाद
जख्मों की सहर में हमें एक मरहम मिला है
बेरहम ये दुनिया में हमें कुछ सुकून मिला है।
रब ने दस्तक दिया है तुम मिलने के बाद
किसी ने दिल को भाया है तुम मिलने के बाद
पत्थर भी पात सा गिरा है तुम मिलने के बाद
तूफान को लौटने पड़ा है तुम मिलने के बाद
काली रात भरी ये जीवन में एक पूरा चाँद मिला हे
तुम आये तो ये संवाद मिला है।

