STORYMIRROR

Chinmaya Kumar Nayak

Romance

3  

Chinmaya Kumar Nayak

Romance

तुम मिलने के बाद

तुम मिलने के बाद

1 min
158

कुछ मिले या न मिले पर एक सादगी मिला है

तुम्हारी बांहों का घेरा में हमें जिंदगी मिला है। 


एहसास अनोखा मिला है तुम मिलने के बाद

बुझता ख्वाहिश जला है तुम मिलने के बाद

हर सवाल सुलझने लगा है तुम मिलने के बाद

जीवन संभलने लगा है तुम मिलने के बाद

जख्मों की सहर में हमें एक मरहम मिला है

बेरहम ये दुनिया में हमें कुछ सुकून मिला है। 


रब ने दस्तक दिया है तुम मिलने के बाद

किसी ने दिल को भाया है तुम मिलने के बाद

पत्थर भी पात सा गिरा है तुम मिलने के बाद

तूफान को लौटने पड़ा है तुम मिलने के बाद

काली रात भरी ये जीवन में एक पूरा चाँद मिला हे

तुम आये तो ये संवाद मिला है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance