दिल में छुपकर
दिल में छुपकर
दिल में छुपकर सारे इरादे पढ़ लेंगे
तुम सोचते क्या हो वो तुम्हे बतलाएंगे।
कभी परदा समझकर खुद को छुपा मत लेना
हम आईना हैं, तुम्हे यू हीं पहचान लेंगे।।
जजबातों को कभी खुला मत छोड़ना
आशंकाओं को कभी छुपा मत लेना।
अपनो इजहार को अपनी पलकों पर मत लाना
हमारा बाज की नजर है, हम देखते ही समझ लेंगे।।
इश्क आसान होता तो हर कोई कर लेता
दिल अगर खुला होता तो हर कोई पढ़ लेता।
तुम्हारे दिल में उतरने का हुनर मालूम है हमें
तुम हमें बताने से पहले हम खुद समझ लेंगे।।
दिल नादान है तो हद से गुजर जाएगा
अगर प्यार है तो जमाना को पता चल जाएगा।
कोई कहता है तो कहने दो, तुम डरो मत
उंगली थाम के तो देखो,
सारे इल्जाम हम अपने ऊपर ले लेंगे।।

