सुकून
सुकून
सुकून इस बात का है
के मेरा वर्तमान मेरा साथ है,
कोई हो या ना हो परवाह नहीं
लेकिन मेरा हठ मेरा साथ है।
गिरकर संभलने का नाम ही तो है जिंदगी
खुद को समेटने का नाम ही तो है जिंदगी
सपने टूट जाए तो परवाह नहीं
सुकून इस बात का है
ये रात अभी भी मेरा साथ है।
तूफानों के वो सहर दूर छोड़ आया हूँ
एक नया घर बनाने की इरादा साथ लाया हूँ
हार के हर अफसोस भुला दिया है मैंने
सुकून इस बात का है
जीत के इरादा अब भी मेरे साथ है।
