कीमत
कीमत
लड़कियों के कीमत नहीं होती
हर कीमत लगाने वाले गिरे हैं मुहँ के बल पर
वो तो अनमोल एक धरती ही है
धरती की कभी तिज़ारत नहीं होती।
कोई जुर्म करे तो जुर्माना भरना पड़ता है
हर पीड़ित को जीते जीते मरना पड़ता है,
घायल होना मुकद्दर हो सकता है
लेकिन झुकना लड़कियों के आदत नहीं होती।
सरहद पार किया तो भोगतना पड़ता है
हर किसी को गिर कर सम्भलना पड़ता है,
फूलों को कुचलने वालों को नर्क में भी स्थान नहीं मिलता
उन पाखण्डियों को कभी भी गनीमत नहीं मिलती ।
हर सीता की एक लक्ष्मण रेखा होता है
लड़कों पर कोई भो प्रतिबंध नहीं होता है,
इसलिये लड़के कभी नियंत्रित नहीं होते
और लड़कियां कभी शरारती नहीं होती।
