STORYMIRROR

Chinmaya Kumar Nayak

Abstract

4  

Chinmaya Kumar Nayak

Abstract

कीमत

कीमत

1 min
271

लड़कियों के कीमत नहीं होती

हर कीमत लगाने वाले गिरे हैं मुहँ के बल पर

वो तो अनमोल एक धरती ही है

धरती की कभी तिज़ारत नहीं होती। 


कोई जुर्म करे तो जुर्माना भरना पड़ता है

हर पीड़ित को जीते जीते मरना पड़ता है,

घायल होना मुकद्दर हो सकता है

लेकिन झुकना लड़कियों के आदत नहीं होती। 


सरहद पार किया तो भोगतना पड़ता है

हर किसी को गिर कर सम्भलना पड़ता है,

फूलों को कुचलने वालों को नर्क में भी स्थान नहीं मिलता

उन पाखण्डियों को कभी भी गनीमत नहीं मिलती । 


हर सीता की एक लक्ष्मण रेखा होता है

लड़कों पर कोई भो प्रतिबंध नहीं होता है,

इसलिये लड़के कभी नियंत्रित नहीं होते

और लड़कियां कभी शरारती नहीं होती। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract