STORYMIRROR

Archana Tiwary

Abstract

3  

Archana Tiwary

Abstract

थोड़ा सा बचपन

थोड़ा सा बचपन

1 min
183

थोड़ा सा बचपन हम छुपा कर रखते हैं 

हंसने खिलखिलाने की कुछ वजह साथ रखते हैं 

गुमनामी के अंधेरों में डूबने की जरूरत नहीं 

थोड़ा चुलबुलापन थोड़ा शोखी बरकरार रखते हैं 

उम्र का तो काम ही है गुजरते जाना   

हर उम्र के पहलू को जिए जा रहे हैं 

गुजर रही है जिंदगी गम और खुशी के साए में  

हर गुजरते लम्हों का हिसाब दिए जा रहे हैं 

इतना आसान नहीं होता किसी को भूल जाना 

यादों में आआकर वो हलचल मचाए जा रहे हैं

होते हैं कुछ लोग औरों से अलहदा  

उनकी कतार में खुद को सजाए जा रहे हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract