मेरा हिन्दुस्तान कमाल
मेरा हिन्दुस्तान कमाल
मेरा हिन्दुस्तान कमाल
मित्रता-बंधुत्व की मिसाल
अतिथि स्वागत के लिए नतमस्तक
शत्रुओं के लिए है काल।
मेरे हिन्दुस्तान का गौरव
यहीं पाण्डव से हारे कौरव
विश्व विजेता की लालसा धूमिल
सिकंदर को हराए पोरस ।
मेरा हिन्दुस्तान सबका अभिमान
मेरे हिन्दुस्तान की बड़ी है शान
हर एक की प्रतिष्ठा देश का कल्याण
स्वतंत्रता को दिए जान का महादान।
मेरे हिन्दुस्तान की गौरव गाथा
जग गुनगुनाता विश्व सुनाता।
