प्यार की दुर्घटना
प्यार की दुर्घटना
दिल लगाने की दुर्घटना, हो जाती है प्यार में अक्सर,
दिल टूटने की दुर्घटना, दे जाती है दर्द भी अक्सर।
दिल बड़ा कोमल सा होता, एक आघात भी सह नहीं पाता,
जहाँ अच्छी दुर्घटना सुकून दे जाती, वहीं बुरी दुर्घटना से जी घबराता ।
दुर्घटनाएं जीवन को सख्त बनाती, मनुष्य की सहनशक्ति बढ़ाती,
जो जीवन सरलता से गुजरता, उस जीवन में भरी होती नीरसता।
प्यार की दुर्घटना होती अचानक से, किसी की नज़र जब मिलती नज़र से,
एक बिजली सी दौड़ जाती नसों में, जब तीरे~ए~नज़र घुसता ज़िगर में।
इसलिये दुर्घटनाओं से कभी ना घबराना, हँसकर उन्हें अपने गले से लगाना,
गर कोई उपाय सूझे ना उन्हें सुलझाने का, तो आँख बंद करके थोड़ी देर मुस्कुराना।।
