मैं
मैं
इस अनजान दुनिया में अकेला ख्वाब हूं मैं
कई सवालों का छोटा सा जवाब हूं मैं
जो समझ न पाए मुझे उनके लिए "कौन" हूं
जो समझ सके उनके लिए खुली किताब हूं मैं
रख सको तो रख लो पास में एक अनमोल निशानी हूं मैं
गर खो दिया तो एक अबूझ कहानी हूं मैं
दिल में दर्द का सैलाब लिए खुशी बांटने का जरिया हूं मैं
दिया है जमाने ने कई गहरे जख्म मुझे
पर कइयों के मुस्कुराने की वजह हूं मैं।
